दिनांक- 15 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-040
मकर संक्रांति पर दुमका जिला के तातलोई में लगने वाले मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित प्रखंड स्तर के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जामा प्रखंड में पड़ने वाले तातलोई गर्म जल कुंड में स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ हर वर्ष उमड़ती है।जामा प्रखंड स्थित दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर बारा पलासी से महज 4 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूरी पर मनोरम पहाड़ी के बीच तातलोई गर्म जलकुंड दुमका जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट एवं पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। बड़ा दिन से यहां पर पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो मकर संक्रांति के मेले तक लगातार जारी रहता है। गर्म जलकुंड में नहाने और मेला घूमने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का यहां तांता लगा रहता है और भव्य मेला का आनंद उठाया जाता है। गर्म जल कुंड में स्नान के पीछे मान्यता यह है कि यहां स्नान करने से चर्म रोग की बीमारी ठीक होती हैं। साथ ही पानी का सेवन करने से पेट की बीमारी ठीक हो जाती है।करीब 41 साल पहले वर्ष 1976 में भागलपुर के तत्कालीन आयुक्त अरूण पाठक की पहल पर तातलोई में यहां गर्म जलकुंड का निर्माण हुआ था।आज भी लोगों का आकर्षण कम नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment