Monday 27 January 2020

दिनांक-22 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-069

 उपायुक्त राजेश्वरी बी ने 07 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक लगने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के विकास कार्यों की अद्यतन निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए तथा अपने अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने अंचल अधिकारी को मेला प्रारम्भ से पूर्व पूरे मेला परिसर की साफ सफाई कराने का निदेश दिया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि हिजला मेला के दौरान मिट्टी के सड़क पर पानी का छिड़काव करायें साथ ही रोलर चलाकर सड़क को मजबूती के साथ निर्माण करायें ताकि मेला के दौरान आने जाने वाले लोगों को परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि मेला में वाहन के आवागमन से डस्ट उड़ के मेला क्षेत्र में लगे खाद्य स्टोल पर न जाय। उसी स्टाॅल से लोग खानेपीने का सामान खरीदते हैं। उपायुक्त ने कृषि विभाग को निदेश दिया कि आप सभी अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।  इस दौरान उन्होंने दिव्यांग राजीव मरांडी से मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने पेयजल विभाग को निदेश दिया कि मेला प्रारंभ होने से पहले मेला क्षेत्र के आसपास खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मती सुनिष्चित करें ताकि पेयजल की समस्या मेला के दौरान न हो एवं मेला में आने वाले सभी लोग आसानी से पानी पी सकें। उन्होंने निदेश दिया कि शौचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के जेई को रोड एवं रंग रोगन का कार्य मेला उद्घाटन से पहले पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि मेला राज्य ही नही पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। उपायुक्त ने ग्राम प्रधान को निदेश दिया कि स्थानीय लोगों को भी रख कर मेला क्षेत्र का साफ सफाई करवायें ताकि यहाँ आने वाले लोग हिजला मेला को हमेषा याद रखें। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों को बीच-बीच में समय निकाल कर समीक्षा करते रहें। ताकि मेला प्रारंभ होने से पहले सारी तैयारियाँ पूरी हो सके।  

No comments:

Post a Comment