Monday 27 January 2020

दिनांक- 12 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-032

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने हथकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय रांची एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से संचालित मयूराक्षी सिल्क उत्पादन केंद्र "पुराना विकास भवन"का निरीक्षण किया। उन्होंने मयूराक्षी सिल्क के साड़ी, शर्ट कपड़ा एवं अन्य उत्पादों को भी देखा।सहायक उद्योग निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने उपायुक्त को तसर बीज उत्पादन से लेकर, तसर कीट पालन, तसर कोकून उत्पादन,तसर धागा करण एवं तसर वस्त्र उत्पादन के बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान उपायुक्त ने मयूराक्षी सिल्क के निर्माण में कार्य कर रही महिलाओं से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार का तसर कोकून उत्पादन से लेकर वस्त्र उत्पादन तक सबसे सटीक और बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं अगर ठान ले तो बड़े से बड़े कार्य को आसानी से कर सकती हैं।उन्होंने महिलाओं से कहा कि कार्य के बारीकियों को बेहतर ढंग से समझें। खूब मेहनत करें एवं बेहतर आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर को सुधारने का कार्य करें।अपने बच्चे बच्चियों को शिक्षित करने का कार्य करें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें। जिला प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त परियोजना पदाधिकारी मोहम्मद नईमुद्दीन एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment