Monday, 27 January 2020

दिनांक- 17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-045

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन...

युवा वाहन चलते समय गति सीमा पर रखें ध्यान...

लोगों को जागरूक करना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य...

---शेखर जमुआर,उपविकास आयुक्त

क्रॉस कंट्री दौड़ में ब्रेंटियस और सवीना बनी क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की चैंपियन...



जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में जिला खेलकूद एवं ऐथलेटिक्स संघ के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन अंबेडकर चौक दुमका से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग क्रासकंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।पुरुषों के लिए दौड़ अंबेडकर चौक से बंदरजोरी मार्ग से कुरुवा पहाड़ पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक तक थी,जबकि महिलाओं के लिए अंबेडकर चौक से आरंभ होकर मुख्यमंत्री आवास पुनः उसी मार्ग से अंबेडकर चौक तक आयोजित थी।पुरुष वर्ग में ब्रेंटियस मरांडी जबकि महिला वर्ग में सबीना मरांडी अव्वल रही।

हरी झंडी दिखाकर दौड़ आरंभ करने से पूर्व प्रतिभागियों तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।लोगों को नियम पालन नहीं करने से होने वाले क्षति के बारे में बताया गया।लोगों को जागरूक करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था।पंचायत स्तर पर भी एलईडी वैन के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी।उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें।हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने को कहें। प्रत्येक वर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटना में या तो अपनी जान गवा देते हैं या स्थाई रूप से दिव्यांग हो जाते हैं।दुर्भाग्य से इसमें बड़ी तादाद युवाओं की होती है।यदि युवा वर्ग अपने जीवन का मूल्य समझकर वाहन चलाएं तो देश और समाज को बड़ी मानवीय क्षति से बचाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि जिले में चलाए जा रहे युवा खेल प्रतिभाओं के चयन अभियान में प्रगति लाने का आह्वान करते हुए जिला खेलकूद संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि इन युवाओं की प्रतिभा को तराश कर ही देश और समाज के लिए बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं,जो भविष्य में अपने जिले,सूबे तथा देश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने तमाम लोगों से यातायात नियमों का अनुपालन कर अपना जीवन सुरक्षित बनाये रखने की अपील की।

इस अवसर पर पुरुष वर्ग में पहला से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी क्रमशः ब्रेंटियस मरांडी, आदर्श कुमार,किष्टू हाँसदा,मंगल मरांडी,दीपक कुमार मरांडी,मुकेश हाँसद,सोमेश हाँसदा,आशीष हेंब्रम, अमित कुमार मुर्मू तथा सूर्य सिंह हाँसदा सहित बालिका वर्ग में सवीना मरांडी,प्रिया हेंब्रम,मीनू सिंह, गीता कुमारी,अनिता किस्कू,बेबीसिला बास्की,सुनीता हेंब्रम,फुलमनी कुमारी,सरिता हेंब्रम तथा संगीता सोरेन को नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली ने दोनों ही वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं को अलग से दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्य विभा कुमारी, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे,जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव विमल भूषण गुहा,जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष कुणाल दास राहुल,जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार,जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा,जिला खो खो संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार सिन्हा,जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार,जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा,जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार घोष,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव मुकेश कुमार,जिला कुश्ती संघ के सचिव संदीप कुमार जय

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य लायन्स प्रदीप्तो मुखर्जी,एन.सी.सी.कैप्टन दिलीप झा,बस आनर ऐशोसिएशन के सचिव सुरेश प्रसाद साह, पत्रकार अमरेन्द्र कुमार सुमन, लायन्स रमण कुमार वर्मा,स्काउट शिक्षक विजय कुमार दूबे, अधिवक्ता नीलकंठ झा, शिक्षक नवल किशोर झा, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन प्रसाद सिंह, स्काउट शिक्षक अपरेश कुमार,सड़क सुरक्षा समिति के समन्वयक क्रांतिकिशोर, सड़क सुरक्षा कोषांग के कर्मी नंद कुमार,अभिषेक कुमार,अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment