Monday, 27 January 2020

दिनांक- 10 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-029

सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। 11 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे समाहरणालय परिसर में दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी तथा पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रथ को विदा करेंगे। लियो क्लब के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा ।इसी कड़ी में एसपी कॉलेज के छात्रों द्वारा विशाल सड़क सुरक्षा रैली भी निकाली जाएगी।यह रैली समाहरणालय परिसर से इंडोर स्टेडियम,तत्पश्चात नगरपालिका चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक,वहां से टीन बाजार चौक होते हुए विवेकानंद चौक पर समाप्त होगी। विवेकानंद चौक पर संक्षिप्त कार्यक्रम द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने हेतु संबोधित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment