Sunday 26 January 2020

दिनांक- 3 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-006

कल्याण गुरुकुल दुमका के 23 वें बैच के 36 बच्चों को उपायुक्त ने हर झंडी दिखाकर विदा किया।ये सभी बच्चे सापुरजी कंस्ट्रक्शन कंपनी हैदराबाद में कार्य करेंगे।
इससे पूर्व उपायुक्त ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों से कहा कि इस नव वर्ष में आप सभी एक नया उमंग लेकर अपने कर्तव्य स्थल पर पहुँचे।उन्होंने कहा कि अगर आपमें हुनर है और कुछ करने की दृढ़ इक्षा शक्ति तो आपको अपनी मंजिल तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।कल्याण गुरुकुल राज्य सरकार और कल्याण विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट है।हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराना ही गुरुकुल की सोच है।यहाँ के शत प्रतिशत बच्चों को रोजगार मिलता है।गुरूकुल को पूरे राज्य में एक बेहतर संस्थान के रूप में जाना जाता है।यहाँ से पढ़े बच्चे देश मे ही नहीं विदेशों में जाकर कार्य कर रहे हैं।आप सभी मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।आप सभी प्रतिभावान हैं।उतार चढ़ाव जीवन मे आती है आपके भी जीवन मे आएंगी लेकिन उसका डट कर मुकाबला करें।आपकी पूरी टीम है।जिला प्रशासन आपके साथ है।आपको किसी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी सूचना अपने संस्थान के लोगों को दें।अपने कौशल को बढ़ातेकरते रहिएगा।ज्ञान को कोई अंत नहीं है।सीखने की प्रवृति अपने अंदर हमेशा जिंदा रखें।आपमें जानकारी का आभाव नही रहे यह आपका प्रयास होना चाहिए।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से कोई भी व्यक्ति सफलता का परचम लहरा सकता है।मुझे विश्वास है आप सभी अपने जीवन मे सफल होंगे।अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देने का भी कार्य करेंगे।
इस अवसर पर आइटीडीए निदेशक राजेश राय ने कहा कि कल्याण गुरुकुल अपने बच्चों को कौशल के साथ जीने के तौर तरीके भी सिखाती है।ताकि गाँव से निकलकर कल्याण गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे जब मल्टी नेशनल कंपनी में कार्य करें तो उन्हें कोई कठिनाई नही हो।यहाँ के बच्चे रोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करते हैं।गुरुकुल ने पिछले कई वर्षों से कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।पूरा जिला प्रशासन और उपायुक्त स्वयं कल्याण गुरुकुल की चिंता करती हैं और यहाँ के बच्चों को पढ़ाई करने में कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखते हैं।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी के साथ कल्याण गुरुकुल के शिक्षकगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment