Monday, 27 January 2020

दिनांक-21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-64


स्मारिका समिति की बैठक...

सूचना भवन परिसर में 7 फरवरी 2020 से आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए उपनिदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में स्मारिका समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मारिका के विषय पर चर्चा की गई इस दौरान समिति के सदस्यों ने हिजला मेला को राज्य के अलावा देश में भी एक अलग पहचान दिलाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। 
बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष प्रकाशित होने वाली स्मारिका हिजला मेला के इतिहास से लेकर वर्तमान एवं सम्पूर्ण संताल परगना पर आधारित होगा। स्मारिका समिति के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि यह स्मारिका संताल परगना के लोगों के लिए ज्ञानवर्धक होगा एवं पूरे संताल परगना की झलक स्मारिका में होगी। 
बैठक में कमलाकान्त प्रसाद सिन्हा, हेना चक्रवर्ती, शैलेन्द्र सिन्हा, परमेश्वर झा,मनोज कुमार घोष, आनंद जयसवाल,चुण्डा सोरेन सिपाही उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment