Sunday 26 January 2020

दिनांक- 6 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-010

समाहरणालय सभागार,दुमका में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए लाभुकों को किश्तों की राशि भुगतान कर,जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करें। इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा के द्वारा कम्बल वितरण, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, विद्युत विभाग, आईटीडीए द्वारा संचालित योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग जैसे अन्य विभागों के कार्यों तथा योजनाओं की भी समीक्षा उपायुक्त ने की। मनरेगा के तहत पूरी की गई योजनाओं का जल्द से जल्द जिओ टैगिंग करने का निदेश दिया। जिस भी पंचायत में अबतक पंचायत भवन पूरा नहीं किया गया है भवन को तैयार कर रंग रोगन जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया।हिजला जलापूर्ति योजना को पूरा करने का निदेश दिया।सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि जल्द से जल्द एकलव्य विद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर, जमीन उपलब्ध कराया जाए। 19 जनवरी को पल्स पोलियो बुथ डे मनाया जाएगा। दुमका जिला में कुल 1,351 बुथ बनाये जाएंगे। जहाँ पर लोग पहुंचकर अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप दिला सकते है। दुमका जिला में 2,19,616 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। उपायुक्त ने बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया, ताकि एक भी बच्चा पोलियो ड्राप से छूटे ना। आइटीडीए निदेशक राजेश राय ने कहा कि जो भी बच्चें काम मांगने आते हैं उन्हें कल्याण गुरुकुल में भेजे।उन्हें हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 

बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा ,आईटीडीए निदेशक राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment