Tuesday, 28 January 2020

दिनांक-28 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-090

कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विभिन्न प्रखंडों से आएं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्या समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मामले जनता दरबार में आएं उसे प्राथमिकता के साथ निष्पादित करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों के छोटी-छोटी समस्या का निदान करने की बात कही। जनता दरबार में राशन कार्ड बनाने, पेंशन दिलाने,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने समेत दर्जनों मामले आए जिस पर उपायुक्त द्वारा सबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जनता दरबार का आयोजन समय समय पर किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को जानकर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाय ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।


No comments:

Post a Comment