Monday, 27 January 2020

दिनांक-24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-075

मतदाता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों ने शपथ ली...

मतदाता दिवस के अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल परिसर में आयुक्त के सचिव विनय कुमार सिंकू ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव विनय कुमार सिंकू ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।

सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे...

इस दौरान सभी ने शपथ लेकर कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कि गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने मतदान के लिए दुसरो को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment