Monday 27 January 2020

दिनांक- 17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-047

उप निदेशक कल्याण संथाल परगना प्रमंडल विनय कुमार सिंकू की अध्यक्षता में प्रमंडल के सभी 6 जिलों के अनुसूचित जनजातीय विद्यालय, पिछड़ी जाति विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कक्षा एक के नामांकन संबंधी कई निर्देश प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया। उन्होंने कहा कि वर्ग 1 के लिए 27 जनवरी पूर्वाहन 10:00 बजे से 7 मार्च अपराहन 4:00 बजे तक संबंधित विद्यालय में आवेदन प्राप्त किया जाएगा। मौखिक परीक्षा 15 मार्च दिन रविवार को संबंधित विद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा।अवकाश की तिथि को आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे। कार्य दिवस में ही आवेदन प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का नामांकन 1 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से 10 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तिथियां होली, एकलव्य विद्यालय की परीक्षा,मैट्रिक परीक्षा तथा इंटर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है ताकि किसी भी छात्र को परेशानी नहीं हो।

No comments:

Post a Comment