Monday 27 January 2020

दिनांक- 19 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-056

जिले के कुल 1351 बूथों पर बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की खुराक...

उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी विभिन्न बूथों का कर रहे हैं भ्रमण...

*तीन दिवसीय पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत दुमका जिले के 0 से 5 वर्ष के कुल 219616 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु जिले में कुल 1351 बूथ बनाए गए हैं।सुबह से ही बच्चों को बूथों पर पोलियो की 2 बूंद पिलायी जा रही है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाहरणालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है साथ ही उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी विभिन्न बूथों का भी भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ अन्य विभागों की टीम भी पुरे तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील किया है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।अपने आस पास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें।उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।इंतज़ार मत कीजिये एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।ऐसे परिवार जिनके घर मे 0 से 5 वर्ष के बच्चे हैं। उन्हें इस अभियान की जानकारी दे।

No comments:

Post a Comment