Monday, 27 January 2020

दिनांक- 25 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-082

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत होने वाली झांकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली जा रही है। झांकियां आकर्षक एवं विकासात्मक संदेश देने वाली है। उन्होंने सभी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि झांकी की थीम के साथ कांसेप्ट भी तैयार कर ले। इसी क्रम में उपायुक्त राजेशवरी बी ने पुलिस लाइन मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सुबह 9:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने निदेश दिया कि जल्द से जल्द पूरी तैयारी सम्पूर्ण कर ले। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment