Monday 27 January 2020

दिनांक- 8 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-020

गुरुवार को द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस का किया जाएगा आयोजन...

हर छात्र के सफलता में अभिभावक और शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण...

- राजेश्वरी बी,उपायुक्त, दुमका

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 9 जनवरी यानि गुरुवार को द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन जिले के सभी विद्यालयों में किया जायेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक दिवस मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जन समुदाय, माता-पिता, अभिभावक, नगर परिषद अध्यक्ष, मुखिया,वार्ड सदस्य,विद्यालय प्रबंधन समिति आदि को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना एवं जागरूक करना है। बच्चों के सीखने की क्षमता से अभिभावकों को अवगत कराना एवं सीखने की प्रवृत्ति में किस प्रकार से सुधार लाना है इसकी जानकारी अभिभावक को देना है। इस तरह के आयोजन से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जा सकता है।इस दौरान सभी विद्यालयों में विशेष साज-सज्जा किया जाएगा। बच्चों के शिक्षण एवं विद्यालय के विकास पर अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि हर छात्र के सफलता में अभिभावक और शिक्षक का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यह आयोजन निश्चित रूप से छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मील का पत्थर 

No comments:

Post a Comment