Sunday, 26 January 2020

दिनांक- 6 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-012

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्य्क्षता में राजस्व संग्रह काे लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली पदाधिकारियों को कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।आपस मे समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो इसकी सूचना दी जाय।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, आईएएस प्रशिक्षु अभिजीत सिन्हा, अपर समाहर्ता सुनील कुमार,
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जनसंपर्क उपनिदेशक शालिनी वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment