Monday, 27 January 2020

दिनांक- 14 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-038

अंचल अधिकारी ने किया हिजला मेला परिसर का निरीक्षण...

स्टॉल के लिए स्थल का किया गया चिन्हितिकरण...

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर अंचल अधिकारी सागरी बराल ने पूरे टीम के साथ हिजला मेला परिसर का निरीक्षण किया। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक हिजला मेला महोत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जाएगा।जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है।इस दौरान अंचल अधिकारी द्वारा मेला के दौरान लगाए जाने वाले विभिन्न स्टॉल के लिए मापी कराकर स्थल चिन्हित किया गया साथ ही मेला परिसर में लगाये जाने वाले दुकान एवं अन्य गतिविधियों के लिए भी स्थल का चिन्हितिकरण किया गया।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी सागरी बराल ने कहा कि हिजला मेला के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं।किसी प्रकार की परेशानी मेला में आने वाले लोगों को नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जा रही है।मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले स्टॉल एवं दुकानों के लिए जगह निर्धारित किया गया है।लोगों को मेला परिसर तक पहुँचने में कठिनाई नहीं हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment