Sunday, 26 January 2020

दिनांक 3 जनवरी 2029
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-005

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले में लगने वाली फसल के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी फ़सलों से संबंधित
मिले हुए लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सफल प्रयास करेंगे। जिले में कृषि विभाग से जो भी योजना संचालित की जा रही है उसे ससमय पूर्ण कर ले। गोपीकंदर, काठी कुंड, जरमुंडी एवं मसलिया प्रखंड में ऐसे क्लस्टर का चयन किया जाए जहां से कृषि पशुपालन इत्यादि संबंधित विकास किया जा सके। किसानों को विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाए ताकि सिंचाई यंत्र का उचित प्रयोग हो सके। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त व शेखर जमुआर, आईटीडीए निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment