Monday 27 January 2020

दिनांक-27 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-89

झांकी, परेड, एवं स्वतंत्रता सेनानी की सूची

दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2020 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड, भारतीयम एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया 
एसएसबी बटालियन
आईआरबी 1 जामताड़ा
झा.स.पु.व. साहिबगंज
दुमका जिला बल
जामताड़ा जिला बल
गोंडा जिला बल
एसआईआरबी सहायक पुलिस दुमका
+2 जिला स्कूल एनसीसी
+2 नेशनल स्कूल एनसीसी
+2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एनसीसी
गृह रक्षा वाहिनी दुमका
सिदो कान्हू हाई स्कूल एनसीसी
मुख्यालय स्कोट एनसीसी
अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय 
+2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय
संत टेरेसा बालिका
जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी बटालियन दुमका, द्वितीय स्थान पर सहायक पुलिस दुमका, एवं तृतीय स्थान पर +2 जिला स्कूल एनसीसी रही। 

7 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों परवतिया देवी, मुंगलीटुडू, रखाला चंद्र दत्ता, सरोतिया देवी, सादनी टुडू मो0 फहीम अहमद, सुनीता देवी, को सम्मानित किया गया। 

कुल 15 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां
समाज कल्याण
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
गव्य विकास
नगर परिषद
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण
कल्याण विभाग
झारखंड शिक्षा परियोजना
ज्रेडा
वन विभाग
खादी ग्रामोद्योग
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विभाग
जेएसएलपीएस
कला संस्कृति
स्वास्थ्य विभाग
जिसमे सर्वोत्कृष्ट एवं प्रथम स्थान पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, द्वितीय स्थान पर वन विभाग, तृतीय स्थान पर कला संस्कृति की झांकी रहीं। परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

No comments:

Post a Comment