Monday, 27 January 2020

दिनांक- 20 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-061

उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्य्क्षता में गणतंत्र दिवस की झाँकियों को लेकर बैठक की गई। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 2020 का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान होगा जहाँ पूर्वा 09:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। परेड एवं ड्रील की तैयारी पुलिस लाईन में की जा रही है। इस वर्ष लगभग 10-12 विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झाँकियों का प्रदर्षन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो की तादाद बहुत अधिक होगी, इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए ताकि लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लोगो के बैठने की बेहतकर व्यवस्था हो, पेयजल की व्ययस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने सभी विभागों द्वारा निकाले जा रहे झाँकियों की समीक्षा की। कहा कि झाँकियों की प्रस्तुति से गणतंत्र दिवस भव्य लगता है। जिन विभाग द्वारा झांकियां निकाली जा रही है उनको निदेश दिया कि लगातार अपनी झांकियां की मॉनिटरिंग करते रहे। इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, आईटीडीए डायरेक्टर राजेश कुमार, अपर समाहर्ता सुनील कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment