Monday 27 January 2020

दिनांक-17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-046

25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

थीम-इलेक्ट्रोल लिटरेसी फ़ॉर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी

दिव्यांगों,बुजुर्गों एवं महिलाओं के निबंधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 10वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोग द्वारा ‘इलेक्ट्रोल लिटरेसी फ़ॉर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी' (Electoral Literacy for Stronger Democracy) थीम निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर से दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2020 को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बीएलओ द्वारा नए निबंधित मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्धारित 1 बैच उपलब्ध कराया जाएगा। जिसपर “Proud to be a Voter- Ready to Vote” स्लोगन अंकित रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रो लिटरेसी क्लब की शुरुआत 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इसकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जानी है ईएलसी कॉलेज द्वारा उनके उपलब्ध कराए गए रिसोर्स बुक में से किसी विषय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में यूथ वोटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 के प्रचार-प्रसार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञापन, पोस्टर ओडियों/ विज्युल/स्थानीय अखबार पत्र-पत्रिकाओं मे प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 का आयोजन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से सभी विद्यालयों/उच्च विद्यालयों के प्राचार्य को सूचित करेंगे। मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जागरूक करेंगे तथा सभी आयोजन स्थल पर अपील/शपथ पत्र पढ़ा जायेगा।
जिला स्तर पर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, यूथ ऑर्गनाइजेशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, एनवाईकेएस, लोकल मीडिया ग्रुप, जिला खेल-कूद के प्रतिनिधि आदि की उपस्थित रहेंगे। डीसी चौक से कुरूवा पहाड़ तक क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन कर विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने निदेश दिया कि जिला अन्तर्गत सभी उच्च विद्यालयों में 25 जनवरी के पूर्व अपने संस्थानों में चित्राकंन/क्वीज/खेल का आयोजन करेंगे। क्वीज विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समापन हेतु डेडिकेटेड स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाए, साथ ही सभी बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 से संबंधित कार्यक्रम के सफल संचालन में उनकी भूमिका के संबंध में जिला स्तर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक,निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
दिव्यांगों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के निबंधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाए साथ ही दिव्यांगों महिलाओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी जाए।
उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित थीम पर झांकी तैयार कर परेड में प्रदर्शित कराए जाने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती एवं अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment