दिनांक- 9 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-024
गणतंत्र दिवस 2020 पर विशेष चर्चा
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2020 के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने गणंतत्र दिवस समारोह’ 2020 को आकर्षक एवं भव्य बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह को पिछले वर्ष से ज्यादा आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड प्रातः 9:00 बजे गणंतत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाईन मैदान, दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होना चाहिये। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भव्य होना चाहिये। उपायुक्त ने नागरिकों से यह अपील किया कि गणतंत्र दिवस का उल्लास हम सब अपने घरों के रंगरोगन और प्रकाशोत्सव के रूप में मनाकर प्रकट करें। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतरीन साज-सज्जा वाले पांच मकानों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। पुलिस लाईन में संस्कृति और विकास से सम्बद्ध भव्य झांकियां निकाली जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निदेश दिया कि चूंकि झाकियाँ गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण आकर्षण का केन्द्र रहती है अतः इनका प्रदर्शन उच्च स्तर का हो एवं प्रदर्शित थीम तथा सदस्यों में बेहतर तालमेल हो। इसके लिए सभी विभाग विषय चुनकर शीघ्र सूचित करें। बेहतरीन झांकियों को ही परेड में शामिल किया जाएगा। उपायुक्त ने परेड और राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2020 से आरम्भ करने का निदेश दिया। इसके लिए परिवहन तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था हो। प्रभात फेरी के सम्बन्ध में उपायुक्त ने यह निदेश दिया कि वर्ग 6 से अधिक के बच्चों को ही प्रभात फेरी में सम्मिलित किया जाय। छोटे बच्चों को देर तक खड़े नहीं रखा जाना चाहिये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने निदेश दिया इस सम्बन्ध में सभी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाये। बच्चों में राष्ट्रध्वज के सम्मान के सम्बन्ध में भी जागरूक किया जाय।
No comments:
Post a Comment