Sunday 26 January 2020

दिनांक- 3 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-007

उपायुक्त राजेश्वरी बी के कर कमलों से आईएमआई 2.0 (सधन मिशन इंद्रधनुष) कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की लखीकुंडी एक में किया गया। 
नियमित प्रतिरक्षण में 0 से 2 वर्ष तक के किसी टीके से छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती माताओं को आईएमआई 2.0 (सधन मिशन इंद्रधनुष) के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित किया जाना है। दुमका जिला अंतर्गत आईएमआई 2.0 (सधन मिशन इंद्रधनुष) 0 से 2 वर्ष के कुल 2628 बच्चें, 412 गर्भवती माताओं को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 445 का सत्र आयोजित कर शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। यह कार्यक्रम सात कार्यदिवस में अवकाश एवं नियमित टीकाकरण के दिनों को छोड़कर किया जाना निर्धारित है।
उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन दुमका डॉ आनंद कुमार झा,जिला आरसीएच पदाधिकारी दुमका डॉक्टर रमेश कुमार,सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ध्रूव महाजन, चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड दुमका डॉ दिवेश एवं डॉक्टर मकसूद तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment