दिनांक- 5 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-009
राजभवन दुमका
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उप राजधानी आया हूँ...
पूरे मान सम्मान के साथ अपने कर्म भूमि की सेवा करूँगा,आगे बढ़ाऊँगा...
राजभवन दुमका में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत की।उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उपराजधानी आया हूं। यह हमारी कर्मभूमि है मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अपने कर्मभूमि की सेवा मैं पूरे मान सम्मान के साथ करूंगा।अपने माता पिता की तरह इस कर्मभूमि की मैं सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि आप सभी के पास कई बातें हैं। आपकी कई इच्छाएं हैं लेकिन इस मुलाकात अवधि में सारी बातें नहीं हो सकती हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सभी बातों को सरकार सुनेगी तथा आपकी परेशानियों को दूर करने का कार्य करेगी। आप सभी से मैंने अपील किया था कि बुके की जगह बुक देकर स्वागत करने की परंपरा शुरू की जाए।
आप सभी ने इसका समर्थन किया है मैं तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जो भी पुस्तक आप भेंट करते हैं उसने अपने नाम के साथ दो लाइन अवश्य लिखें ताकि उस पुस्तक को पढ़ने वाले को आपके भी बारे में पता चल सके।इन सभी किताबों के लिए एक पुस्तकालय खोलने की मेरी इच्छा है।कई लोगों ने पुरानी किताबों को भी भेंट स्वरूप देने की इक्षा जाहिर की है। कई लोग पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते पुस्तक नहीं खरीद पाते हैं, पुरानी किताब है जो आप पढ़ चुके हैं,वे उनके काम आएंगी।उम्मीद है यह पुस्तकालय काफी हितकारी साबित होगा।
किसानों का विशेष ख्याल सरकार रखेगी...
किसानों का विशेष ख्याल सरकार रखेगी।हरी सब्जियों को रखने की बेहतर व्यवस्था होगी ताकि किसानों को सब्जियां औने पौने दाम पर नहीं बेचनी पड़े। हरी सब्जियों को रखने की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को बहुत ही कम कीमत पर अपनी सब्जियां बेचने पड़ती है। सब्जियों के लिए भी न्यूनतम मूल्य निर्धारित किए जाने का विचार है।
शिक्षा,स्वास्थ,नारी सशक्तिकरणपर पर विशेष कार्य किया जाएगा...
शिक्षा,स्वास्थ,नारी सशक्तिकरण पर विशेष कार्य किया जाएगा। सरकार बहुत जल्द इन सभी क्षेत्रों में कार्य करना प्रारंभ कर देगी।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द केंद्र सरकार के मानव संसाधन विभाग से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखूंगा।
राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को आम जन का सहयोग मिलेगा...
राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को आम जन का सहयोग मिलेगा।सभी वर्ग मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।सरकार को समाज के हर वर्ग की चिंता है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनायी जाएंगी।उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए योजना प्रारंभ की गई थी।पत्रकार भी पहले एक नागरिक हैं उसे बाद ही वे पत्रकार हैं
भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं...
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रखंड,जिला से लेकर राज्य तक कहीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सरकार की तीसरी आंख हर गतिविधि पर नज़र रखेगी।भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को सरकार जेल का रास्ता दिखाएगी।
इस दौरान उन्होंने आमजनों से राज भवन परिसर में मुलाकात की एवं उन्हें यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राजभवन में स्थानीय प्रबुद्ध जनों एवं पत्रकार मित्रों से मिलने के पूर्व उन्होंने पगलाबाबा मंदिर एवं दिशोम मांझी थान में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की एवं प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश सहित जिला प्रशासन तमाम के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment