Monday, 27 January 2020

दिनांक- 8 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-19
===========================
अवैध माइनिंग चलाने वाले पर होगी कार्रवाई

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कर रहें लोगों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई किया जाए। वन विभाग की जमीन से 250 रेडियस में माइनिंग चलाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जाए। ओवरलोडिंग ट्रक चालकों पर लगाम लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए। विशेष अभियान चलाकर अवैध उत्खनन कर रहे लोगों एवं वाहनों पर कार्रवाई की जाय।


1 अप्रैल 2019 से 7 जनवरी 2020 तक की गई कार्रवाई...

इस दौरान बताया गया कि 1 अप्रैल 2019 से 7 जनवरी 2020 तक अवैध परिवहन के कुल 283 मामले दर्ज हुए। अवैध परिवहन में 219 मामले में कुल वसूली 7337932 रु/- किये गए। अवैध खनन के मामले में 8 व्यक्तियों के विरुद्ध 02 प्राथमिकी दर्ज की गई। अवैध पत्थर खनिज परिवहन के मामले में 29 वाहनों के विरूद्ध 8 प्राथमिकी दर्ज की गई। अवैध बालू खनिज परिवहन के मामले में 35 वाहनों के विरूद्ध 12 प्राथमिकी दर्ज की गई। अवैध बालू खनन/ भंडारण के मामले में 5 प्राथमिकी दर्ज की गई। अवैध कोयला खनिज परिवहन के मामले में 01 प्राथमिकी दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment