Monday, 27 January 2020

दिनांक- 10 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-027

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दिया अनुकंपा पर नौकरी का आश्वासन...

जिलावासियों की समस्याओं को सुना एवं समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। यह बातें उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आयोजित जनता दरबार में आये लोगों से कहीं। 
जनता दरबार में विभिन्न प्रखंड से आए फरियादियों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग आए। आवेदिका प्रेम शिला मुर्मू ने अनुकंपा पर नौकरी के लिए उपायुक्त के समक्ष गुहार लगायी। उपायुक्त ने संपर्क कर संबंधित अधिकारी को समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से पेंशन, जमीन से संबंधित मामले आये साथ ही जमीन अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं से लोगों ने उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जाए। 
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहते हैं। अगर आपको मुख्यालय पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी है तो प्रखंड स्तर पर उपस्थित अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं आपकी हर समस्या दूर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment