Monday, 27 January 2020

दिनांक- 16 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-041

सरैयाहाट प्रखंड में चलाया गया सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान...

यातयात नियमों का पालन नहीं करने वालों को खिलायी गयी मिठाई...

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर सरैयाहाट प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही वाहन चालकों सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी।लोगों का वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर चलाने की अपील की गयी।लोगों को वाहन से जुड़ी जरूरी दस्तावेज साथ रखने को भी कहा गया।अभियान के दौरान वैसे लोग जो हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करते नहीं पाए गए, उन्हें मिठाई खिलायी गयी।

इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लगाकर लोगों को यातायात नियम पालन करने की अपील की।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के अभियान से निश्चित रूप से लोगों की सोच में बदलाव आएगा और वे वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करेंगे।उन्होंने अभिभावकों से भी अपील किया कि अपने बच्चे को तब तक वाहन नहीं दे जब तक वह योग्य नहीं है।अपने बच्चों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने को कहें।उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से निश्चित ही बदलाव आएगा।

No comments:

Post a Comment