Sunday, 26 January 2020

दिनांक. 1 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या.001


उपायुक्त ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी जिलावासियों के जीवन में नई उमंग व उल्लास का संचार करेगा। उपायुक्त ने कहा कि नए साल के आगमन के साथ ही जिले का हर निवासी अपने आस.पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें और आपसी भाईचारा स्थापित करें।

उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि स्वच्छ व स्वस्थ राज्य और राष्ट्र के निर्माण में सभी सहयोग करें।कहा कि नव वर्ष मनाने हेतु बड़ी संख्या में लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुँचते हैं।पर्यटन स्थल पर ऐसा कोई कार्य नहीं करे जिससे आपको किसी प्रकार की कोई क्षति हो।अपनी सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें।

No comments:

Post a Comment