Monday 27 January 2020

दिनांक- 26 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-084

★सैकड़ो लोगों की भीड़ अभी भी राज भवन में--मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मिलने,अपनी बात कहने, साथ सेल्फी लेने और एक झलक पाने के लिए सभी बेचैन

सैकड़ो लोगों की भीड़ अभी भी राज भवन, दुमका में है। अपने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मिलने, उनसे अपनी बात कहने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनकी एक झलक पाने के लिए सभी बेचैन दिख रहे हैं।

★मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबों में ही मैं व्यक्त हूँ, इनमें ही मेरी पहचान है।


मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही श्री हेमंत सोरेन लोगों से ना सिर्फ लगातार मिल रहे हैं बल्कि उनकी समस्याओं और शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सुनते आ रहे हैं I आज दुमका राजभवन में भी सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताईI मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए नियमानुकूल सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे I

★ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं और अन्य कर्मियों ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं और अन्य कर्मियों में मुलाकात कर सम्मानजनक वेतन देने और अंशकालिक शिक्षकों को स्थायी करने की मांग रखी I मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्दी उचित कदम उठाए जाएंगे।

★ जे टेट पास अभ्यर्थी एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी बात कही

मुख्यमंत्री से टेट पास अभ्यर्थी एसोसिएशन के सदस्यों में भी मुलाकात की I उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 2016 में उत्तीर्ण होने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है I मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार जल्द इस दिशा में कार्रवाई करेगी I

★ रोजगार सेवक संघ ने भी मुलाकात की

मुख्यमंत्री से रोजगार सेवक संघ ने भी मुलाकात की I उन्होंने मानदेय को बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की I मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार नीतिगत निर्णय लेगी I

★ नियम के अनुकूल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

मुख्यमंत्री से अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर भी कई लोगों ने मुलाकात की I इनमें से ज्यादातर लोगों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और जमीन से जुड़े विवादों को रखा I मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं को नियम के अनुकूल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी I

★ सेल्फी लेने का भी क्रेज देखने को मिला

अपनी फरियाद लेकर आए लोगों में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी लेने का भी क्रेज देखने को मिला I मुख्यमंत्री ने भी लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए उनके साथ तस्वीर खिंचवाई I

No comments:

Post a Comment