Monday, 27 January 2020

दिनांक- 18 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-054

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए लाभुकों को किश्तों की राशि भुगतान कर,जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करें। मनरेगा के तहत पूरी की गई योजनाओं का जल्द से जल्द जिओ टैगिंग करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर भ्रमण कर जल्द से जल्द लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। कर्मचारियों की कार्य क्षमता में निखार लाने की दिशा में सार्थक प्रयास करें, ताकि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी तथा सुलभ शासन व प्रशासन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि जनता से सीधे जुड़े फील्ड कर्मचारियों, अधिकारियों के कार्यों की निरंतर निगरानी के साथ ही औचक निरीक्षण कर उनकी उपस्थिति सहित तय लक्ष्यों की प्रगति इत्यादि के बारे में भी जाने।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment