Monday 27 January 2020

दिनांक-21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-66

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाना है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान से जुड़ी सारी तैयारियां ससमय दुरुस्त कर लें। जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्पर्श कुष्ठ से संबंधित निबंध लेखन, बाल संवाद में चर्चा आदि प्रतियोगिता का आयोजन करें। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कहा कि स्पर्श कुष्ठ अभियान के लिए पंचायत स्तर पर आम सभा का आयोजन करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंच सके। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेश दिया कि एलईडी वेन के माध्यम से, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, समाचार पत्र के माध्यम से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करे। इस बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment