Monday, 27 January 2020

दिनांक-16 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-044

11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वा सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे जिले में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एलईडी वाहन के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाकर शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाकर कर लागों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया गया। यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया। 
हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का लगाने के प्रति सजग किया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। 
लोगों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के उपयोग करने से घ्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। लोगों को प्रेरित किया गया कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment