दिनांक- 13 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-034
सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा समिति दुमका के सदस्यों ने दुमका के नेशनल स्कूल के मुख्य गेट तथा पोखरा चौक दुमका के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान जितने भी वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए अथवा हेलमेट पहने सड़क पर वाहन चला रहे थे,उन सबों को यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी साथ ही लोगों को ट्रैफिक लाइट,महत्वपूर्ण साइनेज तथा कई जानकारी दी गई ।समिति के सदस्यों ने आम लोगों को यह भी समझाया कि यदि किसी कारणवश कोई व्यक्ति सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है,तो उसे यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाएं ताकि उसकी जान बचाई जा सके।उनसे प्राथमिक तौर पर किसी भी प्रकार की पुलिस की पूछताछ नहीं की जाएगी। समिति के सदस्यों ने वाहन चालकों के बीच यातायात सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया।
इस अवसर पर एम.भी.आइ.बुद्धिनाथ चौधरी,सड़क सुरक्षा समिति के मुस्ताक अली,प्रदीप्तो मुखर्जी, कैप्टन दिलीप कुमार झा,मनोज कुमार घोष,मदन कुमार,अमरेंद्र सुमन,नीलकंठ झा,रमण कुमार वर्मा,विजय कुमार दुबे,नवल किशोर झा,सुमन प्रसाद सिंह,सुमिता सिंह,अपरेश कुमार,सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रांति किशोर,अमित कुमार,अभिषेक कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment