Sunday, 26 January 2020

दिनांक- 4 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-008

पीएमईजीपी अंतर्गत कुल 12 लोगों ने बैंकों से ऋण लेकर राशि का किया दुरुपयोग...

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अवध किशोर ने कहा कि जांच में पाया गया कि जिले के 12 उद्यमी जिन्होंने पीएमईजीपी अंतर्गत बैंको से ऋण लेकर उद्यम स्थापित नहीं किए है अथवा राशि का दुरुपयोग किया है। जिनके नाम निम्नलिखित हैं।1) रितेश कुमार, पिता- शिव प्र0 जयसवाल टीन बाजार निवासी, दुमका ने विद्युत पंखा निर्माण व्यवसाय के लिए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, दुमका से 25 लाख रु ऋण लिया। 2) दीपक कुमार जयसवाल टीनबाजार सब्जी मंडी निवासी ने रेस्टुरेंट के लिए आंध्रा बैंक, दुमका से 5 लाख रु ऋण लिया। 3) श्रीमती गीता देवी, पिता स्व- सूरज चौधरी, टीनबाजार सब्जी मंडी निवासी ने रेडीमेड पोशाक व्यवसाय के लिए आंध्रा बैंक, दुमका से 4 लाख रु ऋण लिया। 4) जिशान अली, पिता-मो0 इम्तियाज अली, खिजुरिया निवासी ने पेपर कप प्लेट व्यवसाय के लिए इलाहाबाद बैंक से 25 लाख रु का ऋण लिया। 5) शंभू राउत पिता श्री बासुदेव राउत, नियर गायत्री मंदिर, डंगालपाड़ा निवासी लकड़ी फर्नीचर व्यवसाय के लिए इलाहाबाद बैंक से 25 लाख रु ऋण लिया। 6) श्रीमती प्रीति चौधरी,पिता श्री शालिग्राम टीनबाजार निवासी फ्लाई एश ब्रिक्स व्यवसाय के लिए आईडीबीआई बैंक से 25 लाख रु ऋण लिया। 7)श्री अभिषेक चौधरी, पिता श्री नकुल चौधरी टीनबाजार निवासी फ्लाई एस ब्रिक्स व्यवसाय के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा 25 लाख रु ऋण लिया। 8) इफ्फतेखार आलम, पिता-मोहम्मद सलीम टीनबाजार निवासी पेपर कप प्लेट व्यवसाय हेतु यूनाइटेड बैंक से 25 लाख रु ऋण लिया। 9) श्रीमती अंजू देवी, पति शिव प्रसाद जयसवाल टीनबाजार निवासी ब्यूटी पार्लर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से 25 लाख रु ऋण लिया। 10) अमन कुमार अकेला, पिता श्री सुभाष चंद्र, दुधानी निवासी ट्रॉली निर्माण व्यवसाय के लिए स्टेट बैंक से 25 लाख रु लिया। 11) पूजा देवी पति श्री पवन कुमार राउत दुधानी निवासी निम्की निर्माण व्यवसाय के लिए यूनाइटेड बैंक से 15 लाख रु ऋण लिया। 12) सुनील मोदी, पिता श्री विश्वनाथ मोदी दुमका निवासी विद्युत पंखा निर्माण व्यवसाय के लिए स्टेट बैंक से 25 लाख रु लिया।

No comments:

Post a Comment