Monday, 27 January 2020

दिनांक- 20 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-060

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कारा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कारा में पदस्थापित प्रतिनियुक्ति बलों, अतिरिक्त बल की आवश्यकता तथा सुरक्षा उपकरणों की कार्य क्षमता की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता है तो इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जेल के कैदियों के लिए पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं कहा कि पेयजल की समस्या कैदियों के नहीं हो इसका ध्यान रखें।उन्होंने साफ सफाई का स्तर बेहतर रखने का निदेश दिया।उपायुक्त ने कारा में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कारा में संधारित सीसीटीवी की स्थिति की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि सुरक्षा में थोड़ी सी भी चूक नहीं हो इसका ध्यान रखें।सुरक्षा को लेकर अधिकारी पूरी तरह से सजग रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, सिविल सर्जन दुमका,जेल अधीक्षक, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment