Monday 27 January 2020

दिनांक- 7 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-014

उप विकास आयुक्त ने आवेदकों की समस्याओं को सुना

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दिव्यांग आवेदक द्वारा दिव्यांगता पेंशन के लिए आवेदन देने के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा तुरंत जिला समाज कल्याण विभाग को आवेदन भेजा गया तथा अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन लेकर आए आवेदक को उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के प्रावधानों से अवगत कराया। आवेदिका बसंती कुमारी द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर उप विकास आयुक्त के समक्ष चिंता जताई गई। बच्चों की आयु कम थी। अतः उप विकास आयुक्त ने कहा कि बच्चों को निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़े।
उन्होंने लोगों से कहा कि जनता दरबार के बारे में अपने आस पास के लोगों को भी जानकारी दें ताकि उनकी भी समस्याओं को दूर किया जा सके। आपको मुख्यालय आने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप अपने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को से मिलकर अपनी समस्या उनके समक्ष रखें। जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जाए।

No comments:

Post a Comment