Monday 27 January 2020

दिनांक- 24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-080

उपायुक्त राजेश्वरी बी के अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक की गई। उन्होंने कई बिंदुओं को चिन्हित किया जिसमें एनवायरमेंटल एक्ट, रूल, गाइडलाइंस में जितने भी नियम नोटिफाई हुए हैं उन सभी नियमों के अनुपालन के संबंध में बताया। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं गांव के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिस के क्रम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सूची को संग्रहण करते हुए प्लान बनाने की समय सीमा निर्धारित की गई है। शिकारीपाड़ा क्षेत्र में माइनिंग की वजह से वायु प्रदूषण की शिकायत बढ़ रही है। इस समस्या को विशेष जोर देते हुए अलग से बैठक निर्धारित करने को कहा गया ताकि वायु प्रदूषण से हो रही समस्याओं को रेखांकित किया जा सके। उपायुक्त ने सभी माइनिंग लीज होल्डर को निर्देश दिया कि जिस सर्त पर सीटीओ ग्रांट की गई है उसका अनुपालन करे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बायोमेडिकल वेस्ट को अलग से चिन्हित करे।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment