दुमका 05 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 445
बोल बम के नारा बा... इहे एक सहारा बा...
मासव्यापी श्रावणी मेले के पूरे 10 दिन हो चुके हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँचते हैं एवं अपनी मनोकामना मांग कर अपने घर को प्रस्थान करते हैं। इसी क्रम रविवार को बासुकिनाथ धाम में मुख्य आकर्षण का केंद्र डेढ़ क्विंटल का कांवरिया रहा। दरअसल 13 श्रद्धालुओं ने सुलतानगंज से डेढ़ क्विंटल कांवरिया में जल उठाकर बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया । श्रद्धालुओं ने कहा कि बोल बम के नारे में इतनी शक्ति है कि कंकड़ पत्थल वाले रास्ते भी हमें बाबा के दरबार तक पहुँचने से नही रोक सकती है। वे कहते हैं कि हम सभी सौभग्यशाली हैं कि हम बाबा के दर्शन कर सके। सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने श्रद्धालुओं के लिए इतनी सुंदर व्यवस्था की है जिसके कारण हम सभी सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके।
उन्होंने कहा कि पूरे रुट लाइन में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्थायें की गई है। पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था है हम सभी को बाबा फौजदारी नाथ तक पहुँचने में कोई तकलीफ नही हुई हम सब अगले वर्ष और भी धूम धाम से आएंगे।
No comments:
Post a Comment