दुमका 05 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 447
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बलीजोर की महिलाओं द्वारा निर्मित बाली फुटवियर के लिए कुल 51.66 लाख की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया एवं 8.76 लाख की लागत से निर्मित सांस्कृतिक कला केंद्र का उदघाटन किया। तत्काल इसी कला केंद्र में बलीजोर की महिलाओं के द्वारा बाली फुटवियर का निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है । कड़ी मेहनत से हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बलीजोर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है । आप सभी को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी पूरे गांव में साफ-सफाई का स्तर ऊंचा रहे। गांव के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से साफ सुथरा रहे ताकि जब भी कोई भी व्यक्ति आपके गांव आए तो वे यहां से एक अच्छा संदेश तथा उन्हें एक बेहतर माहौल मिल सके । उन्होंने कहा कि एक अच्छी सोच के साथ ही हम आगे बढ़ सकते हैं। बालीजोर गांव ही नहीं पूरे पंचायत के सभी घरों में सुविधाओं का विस्तार हो हम ऐसे बालीजोर गांव को भविष्य में देखना चाहते हैं । आपके लगन ,ईमानदारी एवं मेहनत से ही यह पूरा होगा। अगर आपने ताकत नहीं छोड़ी ,ईमानदारी नहीं छोड़ी और मेहनत को कम नहीं किया तो यह निश्चित रूप से संभव है । आपके घरों में टेलीविजन फ्रिज इत्यादि आधुनिक युग की जरूरत उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि मार्च तक डेढ़ लाख जूतों की मांग है जिसे हमें पूरा करना है। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने घोषणा की है कि आपके द्वारा बनाया गया फुटवेअर विभिन्न जिलों के कस्तूरबा विद्यालय के लिए खरीदा जाएगा निश्चित रूप से मुड़ायम पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि 6 महीने में 1000 महिलाएं फुटवेअर निर्माण के काम करती नजर आएंगी ।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कुक्कुट पालन के लिए 12 यूनिट की स्वीकृति दी गयी है जो कुल 1.76 लाख में बनकर तय होगा । आप सभी मिलकर निर्माण का कार्य करें । कुक्कट पालन शेड के निर्माण से क्रय करने वालों को एक ही जगह पर पर्याप्त सामान मिल जायेगा ।
प्रशासनिक भगवान के जमीन दाता नरेंद्र सोरेन को राज्यपाल के द्वारा 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा
गांव वालों ने बताया कि बालीजोर में ना शराब बनती है ना कोई पीते हैं उपायुक्त ने कहा इसके लिए गांव वालों को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ,स्थानीय मुखिया एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment