Monday, 6 August 2018

दुमका 06 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 451
बाबा नगरिया दूर है... जाना जरूर है...

श्रावणी मेला का दसवां दिन बासुकिनाथ धाम केसरिया रंग से सराबोर दिखा। सावन के दूसरे सोमवारी को पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का अथाह जन सैलाब देखने को मिला। केसरिया वस्त्र में हाथ तथा कांधे पर गंगाजल लिए श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। देर रात्रि से ही श्रद्धालु शिवगंगा के चारों ओर कतारबद्ध होने लगे थे। शिवगंगा में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करते दिखे। 
दूसरी सोमवरी को श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार थी। जैसे ही श्रद्धालुओं का सैलाब बासुकिनाथ धाम पहुँचा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर तत्पर दिखे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था। प्रातः 2 बजकर 38 मिनट पर बाबा का पट खुला एवम प्रातः 3 बजकर 45 मिनट से सभी श्रद्धालु कतारबद्ध हो कर सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे। कतार में किसी प्रकार की घुसपैठ न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। मंदिर प्रांगण का दृश्य बहुत ही भव्य और अलौकिक नजर आ रहा था।

देर रात्रि से ही उपायुक्त विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे...

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार सावन के दूसरी सोमवरी को लेकर देर रात्रि से विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे। उपायुक्त लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मेला क्षेत्र पर नजर बनाये हुए थे तथा समय समय पर निदेश भी देर है थे।

सुबह से उपायुक्त मंदिर प्रांगण में थे उपस्थित...

उपायुक्त मुकेश कुमार सुबह सवेरे से ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे। श्रद्धालु को जलापर्ण करने में किसी प्रकार की परेशानी न जो इसके लिए वे अधिकारियों को निदेश भी देते दिखे। जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ते दिखी उपायुक्त ने कांवरिया रुट लाइन का निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओं से बात की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की संख्या कम हो जाये लेकिन आप अपनी ऊर्जा कम न करें। श्रद्धालुओं की संख्या कब बढ़ जाये इसकी जानकारी किसी को नही होती है। ध्यान रखें श्रद्धालु को कोई कठनाई न हो। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल तथा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

कंट्रोल रूम पहुँचकर उपायुक्त ने सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र को देखा..

रुट लाइन के निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्रशासनिक भवन स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुँचकर पूरे मेला क्षेत्र में जो रहे गतिविधि को देखा। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त को निदेश दिया कि लगातार सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधि पर अपनी नजर बनाये रखें । उन्होंने कहा कि अगर किसी जगह पर भीड़ जमा होता दिखाई दे तो वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दें। 24ग7 सीसीटीवी कार्य कर इसे सिनिश्चित करें किसी कीमत पर कैमरा बंद न हो इसका ध्यान रखें।




No comments:

Post a Comment