दुमका 06 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 453
108 मंदिरों का गांव भी पहुंच रहे है श्रद्धालु....
मासव्यापी श्रवाणी मेला के दौरान जहां एक तरफ बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। वही दूसरी तरफ 108 मंदिरों के गांव से देश के मानचित्र पर अपनी पहचान रखने वाला गांव मलूटी में भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे है। जिला प्रशासन द्वारा मलूटी में भी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवासन केन्द्र तथा प्रदर्शनी शिविर बनाया गया है, जहां श्रद्धालु पहुंचकर विभिन्न जानकारी प्राप्त करते है।सूचना सहायता कर्मी आने वाले श्रद्धालु को मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध मलूटी की पूरी जानकारी उपलब्ध कराते है तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखते है। मलूटी में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी ने बताया कि सावन में प्रत्येक दिन श्रद्धालु अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक संख्या में पहुंच रहे है तथा पूरे गांव का भ्रमण कर काफी खुश दिख रहे है।
सूचना सहायता कर्मी ने बताया कि मलूटी में बनारस, बिहार तथ अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आ रहे है तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे है। सूचना सहायता कर्मी द्वारा अगले वर्ष फिर से आने का निमंत्रण दिया जाता है। सभी आने वाले श्रद्धालु अगले वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ आने की बात कह मलूटी से विदा होते है।
No comments:
Post a Comment