Sunday 12 August 2018

दुमका 12 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 487
बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँची मंत्री...

फौजदारी नाथ से राज्य की खुशहाली और अमन चैन की मन्नत मांगी...

श्रावणी मेले के 16 वें दिन भी बासुकिनाथ धाम केसरिया रंग में रंगा दिखाई दे रहा था। पूरा मेला क्षेत्र हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा था। श्रद्धालु सुबह सवेरे से पवित्र शिवगंगा में स्नान कर अपने आराध्य की पूजा के लिए कतारबद्ध दिखे।
इस दौरान बासुकिनाथ धाम पहुँच कर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पूरे रुट लाइन का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि बाबा फौजदारी नाथ की महिमा किसी से छुपी नही है। बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था ही है कि प्रत्येक वर्ष बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं। सरकार को श्रद्धालुओं की चिंता है। इतनी लंबी यात्रा कर श्रद्धालु यहाँ पहुँचते है जिसे ध्यान में रखकर सारी व्यवस्थाये की गयी है। यहाँ आने वाले श्रद्धालु निश्चित रूप से सरकार और राज्य की एक बेहतर छवि लेकर जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। जिला प्रशासन अतिथि देवो भवः की भावना को चरितार्थ कर रहा है।

’समाज कल्याण मंत्री ने श्रद्धालुओं से की बातचीत...’
मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने बासुकिनाथ धाम पहुँचे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। उन्होंने श्रद्धालुओं से यहाँ की व्यवस्था के बारे में पूछा एवं बासुकिनाथ धाम पहुँचने में होने वाले कठनाई के बारे में जाना। श्रद्धालुओं ने बताया कि हम सब बासुकिनाथ काफी वर्षों से आ रहे हैं लेकिन जिस प्रकार इस वर्ष प्रशासन द्वारा व्यवस्थाये की गयी है, हम सब बहुत आसानी से बाबा पर जलार्पण कर सके। प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी, सुरक्षा कर्मी सभी बहुत अच्छे हैं और यहाँ के लोग बहुत सहयोगी हैं। श्रद्धालुओं ने बताया इस वर्ष मेला का स्वरूप थोड़ा बदला है। हमें भी नहीं समझ आ रहा था कि बासुकिनाथ पहुँचे हैं या कहीं और, लेकिन जगह जगह पर साइनेज लगाए गए हैं जिससे हम सभी को बिल्कुल भी तकलीफ नही हुई। श्रद्धालुओं ने समाज कल्याण मंत्री को बताया कि पूरे कांवरिया रुट लाइन में गजब की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। जगह जगह पर आवासन केंद्र तथा पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था उपलब्ध है।

’सीसीटीवी से मंत्री ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया...’
भ्रमण के उपरांत समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने सीसीटीवी के माध्यम से पूरा मेला  क्षेत्र के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँच रहे हैं उनको किसी प्रकार की कठनाई न हो सीसीटीवी से इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारी को सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति अगर दिखाई पड़े तो तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दें।
इसके उपरांत समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने शीघ्र दर्शनम का कूपन कटाकर पूजा अर्चना की एवं राज्य की खुशहाली एवं अमन चैन की मन्नत मांगी।
इस दौरान पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद एवं दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment