Monday 13 August 2018

दुमका 13 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 494
तीसरी सोमवरी को बाबा फौजदारी नाथ का दरबार भव्य और अलौकिक नजर आ रहा था...
राजकीय श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का अथाह जनसैलाब देखने को मिला केसरिया रंग में श्रद्धालु देर रात से कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण करने की प्रतीक्षा कर रहे थे। तीसरे सोमवारी को बाबा फौजदारी नाथ का दरबार सुबह सवेरे से ही भव्य और अलौकिक नजर आ रहा था। जलार्पण के उपरांत श्रद्धालु आरती करते नजर आ रहे थे।
फौजदारी बाबा के मंदिर प्रांगण में होने वाली विशेष तरह की आरती अपने आप में अनोखा है। आरती हम सभी घर में भी करते हैं लेकिन यहाँ होने वाली आरती कुछ खास है जो यहाँ की समृद्ध परम्परा को भी दिखता है। यहाँ आरती के लिए एक बड़ा दिया का उपयोग किया जाता है जिसमें लगी लंबी धातु पकड़कर श्रद्धालु आरती करते हैं। यहाँ पहुचने वाले सभी श्रद्धालु एक बार जरूर इस आरती से अपने आराध्य की आरती उतारते हैं। उनके प्रति धन्यवाद् प्रेषित करते हैं जो इस सृष्टि के रचियता हैं। उस परमात्मा को स्मरण करते हुए घंटियों की करतल ध्वनि के बीच मंदिर प्रांगण में होने वाली आरती आस्था के साथ साथ आकर्षण के केंद्र में भी रहती है।



No comments:

Post a Comment