Monday, 13 August 2018

दुमका 13 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 501
मीडिया सेंटर पल-पल की गतिविधि से करा रहा अवगत...
बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर काफी निपुणता से सूचनाओं को संप्रेषित करने में जुटा हुआ है। देश-प्रदेश से आने वाले पत्रकारों के लिए अत्याधुनिक सेंटर काफी सहायक सिद््ध हो रहा है। जहां पत्रकारों को एक ही जगह से मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों की खबरें आसानी से मिल जाती हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की टीम पीआरडी मीडिया सेंटर में मुस्तैदी से जुटी है। वातानुकूलित मीडिया सेंटर में पत्रकार प्रतिनिधियों के लिए फ्री वाई-फाई की भी सुविधा दी गई है। मीडिया सेंटर से सीसीटीवी के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधि को देख जा सकता है। अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए मीडिया सेंटर में तैनात कर्मी सूचनाओं के संप्रेषण के साथ साथ बिछड़ों को भी अपनों से मिलाने में मदद कर रहे हैं... प्रतिदिन मीडिया सेंटर से जारी की जा रही प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देश-प्रदेश के अखबारों को बासुकीनाथ की गतिविधि से अवगत कराया जा रहा है। लगभग 200 व्हाट्सएप ग्रूप के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों के सूचनाओं का  संप्रेषण किया जा रहा है। 



No comments:

Post a Comment