दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 543
थकते पांवों को बल देता रुट लाइन में लगा टीवी स्क्रीन...
देवों के देव महादेव के दरबार बासुकीनाथ धाम में उनके अनन्य भक्तों की आस्था अनूठी है। तभी तो सावन के इस एक महीने के दौरान उनके लाखों भक्त मीलों की दूरी पैदल तय कर बाबा फौजदारी पर जलार्पण करने पहुचते हैं। 105 किलोमीटर की इस लंबी यात्रा के बाद श्रद्धालुओं जब जलार्पण के लिए रूट लाइन में लगते हैं तो उनकी थकान उनपर हावी न हो इसके लिए रूट लाइन में लगे टीवी स्क्रीन पर 24 घंटे धार्मिक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। इस लंबी और कठिन यात्रा के बाद श्राद्धलुओं के मन मस्तिस्क पर जब थकान हावी होने लगती है तो ऐसे में रूट लाइन में लगातार प्रसारित हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों से उनका मन बहलता है और फौजदारी बाबा के ध्यान में अंतर्मन को जोड़े रहता है। श्रद्धालुओं ने रूट लाइन में टीवी पर 24 घंटे धार्मिक कार्यक्रम चलाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रसाशन के इस पहल की सराहना करते नहीं थकते। श्रद्धालुओं ने कहा की जब बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने के लिए लंबी लाइन लगी होती है तो ऐसे में रूट लाइन में लगाये गए ये टीवी स्क्रीन श्रद्धालुओं की इस कठिन यात्रा के थकान को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होते हैं।
No comments:
Post a Comment