Friday, 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 553
‘440 वोल्ट चाय’ का स्टॉल बना खास आकर्षण का केन्द्र...

फौजदारी बाबा की नगरी बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले कांवड़ियों के बीच यहां मंदिर परिसर से 100 गज की दूरी पर एक स्थानीय द्वारा लगाया गया ‘440 वोल्ट चाय’ का स्टॉल कांवरियों के बीच खास आकर्षण का केन्द्र रहता है। पूरे एक महीने तक इस चाय के स्टॉल पर कांवरियों की लाइन लगी रहती है। जैसा कि स्टॉल के नाम में ही ‘440 वोल्ट का चाय’ लिखा होता है इसको लेकर बरबस ही श्रद्धालु ही चाय स्टॉल की तरफ खींचे चले आते हैं। दिन हो या रात हर समय इस स्टॉप पर भीड़ देखने को मिलती है। शिवगंगा के उपर बने टाटानगर बासुकी धरमशाला से 100 मीटर जब आगे बढ़ेंगे तो दाहिने साइड है ‘440 वोल्ट चाय’ का स्टॉल या जलार्पण काउंटर के सामने वाले रास्ते से भी ये स्टॉल दिखता है। पिछले 18 वर्षों से चाय का स्टॉल का लगा रहे इस स्टॉल के मालिक ने बताया कि इस स्टॉल के नाम से ही श्रद्धालु चाय पीने के लिए खींचे चले आते हैं और चाय की चुस्की के बीच यहां बैठकर अपना सुख-दुख बतियाते हैं। स्टॉल में चाय का आनंद ले रहे हजारीबाग से आए अंकित ने बताया कि बासुकिनाथ धाम आने पर वो यहां का चाय पीना नहीं भूलते। 440 वोल्ट के चाय का अलग टेस्ट है, ‘440 वोल्ट चाय’ का झटका सभी श्रद्धालुओं को अच्छा लगता है।

No comments:

Post a Comment