Friday, 17 August 2018

दुमका 17 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 555
धरनार्थियों की स्थली है बाबा बासुकिनाथ धाम...

बाबा फौजदारी नाथ की महिमा अपार है। बासुकिनाथ धाम स्थित नागेशनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। फौजदारी बाबा के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच धरना देने की चिर-पुरातन परंपरा है। बाबा के अन्नय भक्तों का मानना है कि यहां धरना देने से बाबा फौजदारी उनका सारा दुख हर लेते हैं। धरना देने के बाद यहां सैकड़ों लोगों को कष्ट से मुक्ति मिली है। लाइलाज बिमारी हो या संतान प्राप्ति में कठिनाई, बाबा के दर पर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं की परेशानी दूर होती है। दरना देने का महात्मय इतना कि यहां कई-कई दिन तक लोग धरना पर बैठे रहते हैं। कई भक्त तो ऐसे हैं कि जो एक बार यहां धरना देने आए फिर यहां से गए ही नहीं, उनकी परेशानी दूर होने के बाद भी वो निरंतर यहां भगवत भक्ति में रमे रहे।  सांसारिक सुखों का त्याग कर एक बार जितने भी श्रद्धालु सच्चे मन से फौजदारी बाबा के दरबार में धरना देने पहुंचे, उनकी मनोकामनायें जरूर पूर्ण हुई। धरना पर बैठने वाले फौजदारी बाबा के सैकड़ों श्रद्धालुओं को उनके कष्टों से मुक्ति मिली है।

No comments:

Post a Comment