Sunday 12 August 2018

दुमका 12 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 489
मासव्यापी श्रावणी मेला के तीसरे सोमवारी को लेकर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मुख्य प्रदर्शनी शिविर बासुकिनाथ के मीडिया सेन्टर में प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवात्र्ता किया। प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते  हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम तैयार है। पिछले 16 दिनों में बड़ी संख्या में बासुकिनाथ पहुँच कर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है। सभी व्यवस्थाये श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए की गयी है और श्रद्धालु बड़े आसानी से बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी सोमवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी को निदेशित किया गया है, वे पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे। एनडीआरएफ की टीम पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। डाक बम श्रद्धालु के सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मेडिकल टीम, सुरक्षा कर्मी सभी अलर्ट मोड में रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न ही न हो।      


No comments:

Post a Comment