Wednesday, 1 June 2016

दुमका, दिनांक 01 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 269 
विद्युत तथा पथ प्रमंडल विभाग को तत्परतापूर्वक कार्य करने के लिए बधाई... 

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह ने 1 जून को तड़के 3ः45 बजे स्थानीय विक्षोभ से उत्पन्न अत्यन्त तीक्षण निम्नदाबीय तूफान के कारण जहाँ-तहाँ विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा फौरी तौर पर पहल करते हुए पहले आंषिक फिर पूरी तरह विद्युत व्यवस्था बहाल कर लिये जाने पर बधाई दी है। विद्युत व्यवस्था बहाल हो जाने से पेयजल आदि की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। आयुक्त ने पथ प्रमंडल विभाग को भी ततपरता पूर्वक सड़कों की सफाई कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त कर लिये जाने हेतु इसी प्रकार की बधाई दी है।               
आयुक्त ने सभी कार्यकारी विभागों से जो आमजनों के दैनिक जरूरतों से जुड़े हैं उसे इसी प्रकार आपात स्थितियों में समस्त व्यवस्था सामान्य रूप से बहाल कर लिये जाने हेतु चौबीसों घंटे तैयार रहने का निर्देष दिया है ताकि आम जनजीवन को बिजली, पानी, सड़क आदि जैसी बुनियादी आवष्यकताओं के लिए जूझना न पड़े। 


No comments:

Post a Comment