Saturday 4 June 2016

दुमका, दिनांक 04 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 280 
भव्यता से आयोजित होगा झारखण्ड और बंगाल के बीच तीन क्रिकेट मैचों की सिरीज। उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने यह बात अपने कार्यालय कक्ष में कही। विदित हो कि जिला प्रषासन एवं जिला खेल कूद संघ के द्वारा 14 एवं 15 जून को दुमका के ए टीम ग्राउन्ड में झारखण्ड एवं पष्चिम  बंगाल के नेत्रहीन क्रिकेट टीम के बीच 20-20 ऑवर का 3 मैचों का सिरीज आयोजित किया जाएगा। 
खिलाड़ियों का आवासन नेत्रहीन विद्यालय हिजला में किया जायेगा। साथ ही 14 जून को प्रातः सात बजे भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा। 15 जून को सायं समापन समारोह आयोजित होगा। उप निदेषक ने बताया कि दुमका में पहली बार अन्तर्राज्यीय नेत्रहीन क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। भारत की नेत्रहीन टीम विष्व विजेता है। भारतीय टीम के सबसे युवा सदस्य गोलू झारखण्ड टीम के कप्तान हैं। तीन मैचों की श्रृंखला अत्यन्त रोचक होगी। 
उप निदेषक ने कहा की दुमका की जनता बड़ी संख्या में इस क्रिकेट का आनन्द लेने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने अवष्य आये। 
उप निदेषक ने बतलाया कि खिलाड़ियों के रहने खाने-पीने, आने-जाने  तथा खेलने हेतु ए टीम ग्राउन्ड की बेहतर ढंग से तैयारी की जाएगी। इसी निमित्त 05 जून को अपराह्न 4 बजे जिला खेलकूद संघ से जुड़े तमाम पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। 
बैठक में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, नेत्रहीन क्रिकेट एषोसियेषन ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष, क्रिकेट एसोसियेसन फॉर द ब्लाइन्ड इंडिया के उपाध्यक्ष एवं झारखण्ड राज्य के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चौबे, नेत्रहीन विद्यालय हिजला के संचालक षिवनन्दन महतो, तकनीकी सहायक आकाष कुमार, मदन कुमार, विद्यापति झा, दीपक झा, स्मिता आनन्द आदि उपस्थित थे। 

              

No comments:

Post a Comment