Thursday 23 June 2016

दुमका, दिनांक 23 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 329 
प्राकृतिक आपदायें बिना किसी पूर्व सूचनाओं के आ जाती है। ऐसे समय में सम्पूर्ण नागरिक जीवन अस्त-व्यस्त सा हो जाता है। विषेष कर शहरी जनजीवन को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में विषेष दक्ष लोगों की आवष्यकता होती है जो आपदा के समय न सिर्फ मानव जीवन की सुरक्षा करे बल्कि घायलों को प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराये। उपायुक्त दुमका की पहल पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग जिले के विभिन्न स्कूल और काॅलेजों के 100 एन सी सी एवं एन एस एस कैडटों को दिनांक 22 जून से 25 जून 2016 तक परिसदन भवन दुमका में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक विभिन्न प्रकार की आपदा जैसे बाढ़, भूकम्प, अग्निकाण्ड, आँधी तूफान, अतिवृष्टि आदि के समय आमजनों का जीवन बचाने एवं प्राथमिक उपचार करने का प्रषिक्षण दिया जा रहा हैं।
यह प्रषिक्षण कार्यक्रम 9 बी एन डी आर एफ पटना के 10 सदस्यों की टीम के कुषल देख-रेख में चल रहा है। प्रषिक्षण टीम के कमांडर इन्स्पेक्टर ओ आर नेलसन हैं। प्रषिक्षण आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू महतो के देख-रेख में चल रहा है।





No comments:

Post a Comment